श्री रविंद्र तिवारी कार्यकारी प्रांताध्यक्ष एवं संरक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ की अध्यक्षता एवं श्री अशोक डहरिया जिला अध्यक्ष विशिष्ट आतिथ्य ,श्री महेंद्र चंद्रवंशी प्रांतीय महासचिव cho संघ,श्री अमित कौशिक ,श्री विकास राठौर प्रांतीय सूचना प्रभारी,cho संघ,श्री शशिकांत शर्मा जिला अध्यक्ष nhm संघ कबीरधाम,संरक्षक डॉक्टर दुर्गेश,श्री विनायक शरण चंद्रवंशी ब्लॉक अध्यक्ष तखतपुर ,श्री अनिल चंद्रवंशी ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम कुमार ब्लॉक अध्यक्ष ,तथा ब्लॉक अध्यक्षों की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ जिला शाखा कबीर धाम की दिनांक 13/7/25को बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले के सभी cho उपस्थित हुए।
जिला कार्यकारणी का गठन करते हुए सुश्री मोनी जायसवाल को जिला उपाध्यक्ष ,श्री टीकाराम चंद्रवंशी को जिला सचिव, सुश्री रोशनी सिलाटा एवं श्री चंद्रप्रकाश को जिला मीडिया प्रभारी,ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा सुश्री मुस्कान गेंद्रे, ब्लॉक अध्यक्ष बोडला श्रीमती अंजिता मरकाम,ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया सुश्री भाविका चंद्रवंशी,ब्लॉक अध्यक्ष सहसपुर लोहारा श्री तन्मय साहू घोषित करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । पश्चात cho की उनकी समस्याओं एवं कार्यव्यवस्था,लंबित कार्य आधारित वेतन, मूल कार्य से पृथक अन्य कार्य का दबाव पूर्वक कार्य संपादन कराया जाना, आदि समस्याओं पर चर्चा उपरांत त्वरित निराकरण हेतु श्री अशोक डहरिया जी को cho अध्यक्ष श्री छवि साहू के साथ मिलकर अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।जिला स्तर पर निराकरण नहीं होने पर राज्य स्तर से निराकृत कराए जाने का आश्वासन दिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोनी जयसवाल द्वारा किया गया ।


- सेवा, संवेदना,सशक्तिकरण और सतत विकास के दो वर्ष पूर्ण, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जताया जनता का आभार - December 3, 2025
- विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल में निवासरत आदिवासी परिवार के 115 लोगों को घर वापसी से मिली नई उम्मीद - November 11, 2025
- ग्राम घुघरी में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा हेतु यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था - November 5, 2025




