BREAKING
सेवा, संवेदना,सशक्तिकरण और सतत विकास के दो वर्ष पूर्ण, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जताया जनता का आ... विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल में निवासरत आदिवासी परिवार के 115 लोगों को घर वापसी से मिली... ग्राम घुघरी में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा हेतु यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से  नगर पालिका परिषद पंडरिया में 55 विकास व अधोसंरचना निर्माण... सूत्रों के हवाले से मिली खबर दीपावली से पहले गन्ना किसानों को मिली खुशियों की सौगात, बोनस के बाद बकाया और रिकवरी राशि हेतु 10 करो... बिहार चुनाव में जनता पुनः एनडीए गठबंधन को प्रचंड जीत दिलाकर सुशासन व विकासवादी सरकार चुनेगी : भावना ... बिहार विधानसभा चुनाव में पंडरिया विधायक भावना बोहरा को भाजपा ने सोनपुर विधानसभा प्रभारी की सौंपी बड़ी... गांव की नदी में पुल की अभाव, मजबूर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करते स्कूली बच्चे विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से पंडरिया नगर के 4.55 किलोमीटर सड़क मरम्मत के लिए केन्द्रीय मंत्री श्...

ग्राम घुघरी में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा हेतु यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा रूट एवं पार्किंग प्लान जारी

कथा स्थल के आसपास नो-व्हीकल ज़ोन, दुकानें केवल निर्धारित स्थानों पर ही लगेंगी

ग्राम घुघरी में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के कथा वाचन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 06 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक किया जाना प्रस्तावित है। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है। आम नागरिकों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निम्न दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं –

पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था

  1. बड़े वाहन, पिकअप एवं ट्रैक्टर हेतु नया कृषि मण्डी प्रांगण में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  2. मिनीमाता चौक से घुघरीखुर्द रोड में केवल कार एवं दो पहिया वाहनों के लिए प्रवेश मार्ग बनाया गया है। इस मार्ग पर पिकअप, ट्रैक्टर एवं अन्य बड़े वाहन ली जाना माना है।
  3. ग्राम नेवारी से मारपा होकर घुघरीखुर्द जाने वाले मार्ग में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण इस मार्ग से प्रवेश पूर्णतः निषेध किया गया है। इस मार्ग से वाहन अथवा पैदल प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा।
  4. ग्राम चरडोंगरी होकर ग्राम कोठार के रस्ते आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चरडोंगरी स्कूल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  5. बेमेतरा, बिरकोना एवं पिपरिया दिशा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ग्राम पालीगुढ़ा में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  6. व्हीआईपी पासधारी आगंतुकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भोरमदेव कॉलेज के आगे सकती नदी पुल के पास की गई है।

प्रतिबंध एवं अन्य व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने वाले मार्ग संकरे होने के कारण सुरक्षा एवं व्यवस्था के दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल के आसपास किसी भी प्रकार की दुकान, ठेला या अस्थायी स्टॉल लगाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुकानों के लिए पृथक स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिनमें –

  • भंडारा स्थल के पास खाली परिसर में दुकान लगा सकेंगे
  • घुघरी दैइहान एवं बगीचा क्षेत्र के पास
  • घुघरी मरघट के पास स्थित बगीचा परिसर

केवल इन निर्दिष्ट स्थानों पर ही दुकानें या स्थल लगाए जा सकेंगे। इनके अतिरिक्त कहीं पर भी दुकान, ठेला या स्टॉल लगाना सख्त मना है।

इसके अतिरिक्त,
.वीआईपी पासधारी वाहनों की पार्किंग से कार्यक्रम स्थल तक,
ग्राम कोठार से कार्यक्रम स्थल तक तथा पालीगुढ़ा चौक से घुघरीकला रोड तक का क्षेत्र “नो व्हीकल ज़ोन” घोषित किया गया है। इन मार्गों पर किसी भी प्रकार के वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित रूट, पार्किंग एवं नो व्हीकल ज़ोन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, यातायात पुलिस के मार्गदर्शन में अपने वाहन नियत स्थान पर ही पार्क करें तथा अनुशासन बनाए रखें। सभी से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रशासन एवं पुलिस की इस व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें ताकि आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।