BREAKING
सेवा, संवेदना,सशक्तिकरण और सतत विकास के दो वर्ष पूर्ण, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जताया जनता का आ... विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल में निवासरत आदिवासी परिवार के 115 लोगों को घर वापसी से मिली... ग्राम घुघरी में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा हेतु यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से  नगर पालिका परिषद पंडरिया में 55 विकास व अधोसंरचना निर्माण... सूत्रों के हवाले से मिली खबर दीपावली से पहले गन्ना किसानों को मिली खुशियों की सौगात, बोनस के बाद बकाया और रिकवरी राशि हेतु 10 करो... बिहार चुनाव में जनता पुनः एनडीए गठबंधन को प्रचंड जीत दिलाकर सुशासन व विकासवादी सरकार चुनेगी : भावना ... बिहार विधानसभा चुनाव में पंडरिया विधायक भावना बोहरा को भाजपा ने सोनपुर विधानसभा प्रभारी की सौंपी बड़ी... गांव की नदी में पुल की अभाव, मजबूर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करते स्कूली बच्चे विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से पंडरिया नगर के 4.55 किलोमीटर सड़क मरम्मत के लिए केन्द्रीय मंत्री श्...

जिले के हरमो कटगो ,सारंगढ़ गांव में शिव मंदिर की मूर्ति हुई खंडित,ग्रामीणों में भारी गुस्सा

कबीरधाम जिले में एक बार फिर आस्था को लेकर मामला सामने आया सामने जहां विकासखंड बोड़ला के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगो के निकट स्थित हरमो समीप सारंगढ़ गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगवान शिव की प्रतिमा को खंडित करने की घटना आया सामने
ग्रामीण के अनुसार, यह मंदिर कई वर्ष पुराने हैं और यहां प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती रहती है। लेकिन पता चला है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में स्थापित शिव प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है, जिससे हिंदू समाज के धार्मिक अवशेष बरामद हुए हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी जिले में ऐसी घटना हुई हो। इसके पूर्व डोंगरिया और बोदला में भी धार्मिक आभूषणों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसके कारण यह प्रश्न उठता है कि यह घटना दिवंगतों द्वारा क्यों समाप्त की गई और क्यों की जा रही है?
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले की जांच करने और दोष को जल्द से जल्द जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी क्षेत्र में धार्मिक विद्वानों व जनजातियों में भी घटना को दर्शाया गया है।

प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच शुरू हो गई है, एसआईटीए और अन्य सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।