जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हों रही है जिनके चलते नदी नाले उफान पर है,किसी दूरस्थ क्षेत्र में नदी में पुल का निर्माण तथा नदी पार करने में असुविधा के चलते मजबूर ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे नदी पार करने को है मजबूर,जान जोखिम में डालकर उफनती नदी से पार कर रहे स्कूली बच्चे,मामला सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बड़ौदा खुर्द का,जहां जिले में तेज बारिश होने की वजह से नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी हुई, बाढ़ में फंसे स्कूली बच्चे लगातार बारिश से भीगते खड़े रहे नदी के पार कुछ ग्रामीणों के द्वारा जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चों को बारिश की पानी से बचाने के लिए बारी बारी से नदी से पार करा रहे ग्रामीण वजह है पुल की अभाव,खबरे कई बार प्रकाशित होने के बावजूद प्रशासन की कोई मुस्तैदी नहीं,न हो कोई सुविधा उपलब्ध,शिक्षा ग्रहण के लिए स्कूली बच्चे नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर
जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हों रही है जिनके चलते नदी नाले उफान पर है,किसी दूरस्थ क्षेत्र में नदी में पुल का निर्माण तथा नदी पार करने में असुविधा के चलते मजबूर ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे नदी पार करने को है मजबूर,जान जोखिम में डालकर उफनती नदी से पार कर रहे स्कूली बच्चे,मामला सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बड़ौदा खुर्द का,जहां जिले में तेज बारिश होने की वजह से नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी हुई, बाढ़ में फंसे स्कूली बच्चे लगातार बारिश से भीगते खड़े रहे नदी के पार कुछ ग्रामीणों के द्वारा जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चों को बारिश की पानी से बचाने के लिए बारी बारी से नदी से पार करा रहे ग्रामीण वजह है पुल की अभाव,खबरे कई बार प्रकाशित होने के बावजूद प्रशासन की कोई मुस्तैदी नहीं,न हो कोई सुविधा उपलब्ध,शिक्षा ग्रहण के लिए स्कूली बच्चे नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर
- सेवा, संवेदना,सशक्तिकरण और सतत विकास के दो वर्ष पूर्ण, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जताया जनता का आभार - December 3, 2025
- विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल में निवासरत आदिवासी परिवार के 115 लोगों को घर वापसी से मिली नई उम्मीद - November 11, 2025
- ग्राम घुघरी में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा हेतु यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था - November 5, 2025




