कबीरधाम पुलिस ने विवाह का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण करने वाले आरोपी सूरज ठाकुर (उम्र 28 साल, साकिन ठाकुर पारा कवर्धा, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम) को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया है
आरोपी के विरुद्ध महिला थाना कबीरधाम में अपराध क्रमांक 33/2025 (धारा 69 बीएनएस, 376, 376(2)(एन), 313 भादवि) दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी ने युवती के साथ अलग-अलग स्थान पर, विवाह का विश्वास दिलाकर शोषण किया । साथ ही उसने एक अन्य लड़की से सगाई भी किया, पर यह जानकारी छिपाकर पीड़िता का शोषण किया ।
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, घटना स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही पीड़िता व आरोपी का शरीरिक परीक्षण भी किया । आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने सूरज ठाकुर को दिनांक 13.06.2025 के 20:20 बजे गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने माननीय न्यायालय से आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड दिनांक 27.06.2025 तक प्रदान किए जाने का आवेदन किया है ।
कबीरधाम पुलिस महिलाओं की सुरक्षा व उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सतत् प्रयासरत् है ।
- सेवा, संवेदना,सशक्तिकरण और सतत विकास के दो वर्ष पूर्ण, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जताया जनता का आभार - December 3, 2025
- विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल में निवासरत आदिवासी परिवार के 115 लोगों को घर वापसी से मिली नई उम्मीद - November 11, 2025
- ग्राम घुघरी में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा हेतु यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था - November 5, 2025




