परिजनों जिला अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापवाही से बच्चे की मौत हुई है,पीड़ित परिजनों ने डॉक्टरों पर उचित जांच कर कारवाही की मांग में अड़ गए है,मृत बच्चे के मामा ने जल्द ही न्याय नहीं मिलने पर पेट्रोल से आत्महत्या करने की चेतवानी दी है,,
कबीरधाम जिला के जिला चिकित्सालय में हुई बड़ी घटना पंडरिया से नवजात शिशु के टीकाकरण के लिए लाई हुई थी कुछ देर बाद मृत्यु हो गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा तफ़री मच गया।
जानकारी के अनुसार, महिला की शादी को 7 साल हो गए थे और ये उनकी पहली संतान थी। शनिवार को ऑपरेशन के जरिए नवजात का जन्म हुआ था। सोमवार को अल्ट्रासाउंड टीकाकरण के बाद अचानक मासूम की मौत हो गई।
पीड़ित परिजनों की मांग है कि जो भी डॉक्टर टीकाकरण में लापवाही बरती है और नवजात शिशु की सांसे छीनी है उनके ऊपर कारवाही की मांग में है
- सेवा, संवेदना,सशक्तिकरण और सतत विकास के दो वर्ष पूर्ण, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जताया जनता का आभार - December 3, 2025
- विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल में निवासरत आदिवासी परिवार के 115 लोगों को घर वापसी से मिली नई उम्मीद - November 11, 2025
- ग्राम घुघरी में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा हेतु यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था - November 5, 2025




